ठूठीबारी-एसपी ने नोमेंस लैण्ड का लिया जायज़ा, दिए निर्देश
ठूठीबारी-एसपी ने नोमेंस लैण्ड का लिया जायज़ा, दिए निर्देश
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
पुलिस अधीक्षक महाराजगंज प्रदीप गुप्ता ने चुनाव की सरगर्मी को देखते हुए नोमेंस लैंड का जायज़ा ले एसएसबी बीओपी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह यादव व कस्टम अधीक्षक जगत सिंह राणा को सामंजस्य स्थापित करते हुए नेपाल से आने वाले संदिग्धों व वाहनों पर पैनी नज़र बनाये रखने की बात कही। वही सीमा पर स्थित मानव सेवा संस्था व पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के महिला कर्मियों वंदना, ज़ैनब, सपना, बबिता व नीलू से भी बातचीत कर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की बात कही।
आबकारी चेकपोस्ट का भी किया निरीक्षण
पुलिस कप्तान डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ने ठूठीबारी आबकारी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण करते हुए सभी मातहतों को नकली, नेपाली व अवैध शराब की रोकथाम के लिए निर्देशित किया।
इनके साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी धीरेन्द्र कुमार, एसओ संजय दूबे, लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज विजय कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश।