नौतनवा विधान सभा की जनता दोनो परिवारो से निजात चाहती है — अवधेश मिश्र
नौतनवा विधान सभा की जनता दोनो परिवारो से निजात चाहती है — अवधेश मिश्र
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा विधानसभा की जनता दोनों परिवारों के बीच में एक लंबे समय से पिसती रही है। इन दोनों परिवारो से जनता ऊब चुकी है और अब वह निजात चाहती हैं। यह क्षेत्र विकास से अछूता है। भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से विकास के दरवाजे खोल रखे हैं । उसके बाद भी क्षेत्र का विकास जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा के कारण नहीं हो सका।
उक्त बातें आज शनिवार को नौतनवा में कार्यकर्ताओं से संपर्क के दौरान एक मुलाकात में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नौतनवा विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश मिश्र ने बताया कि गांव के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझा उसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि नौतनवा विधानसभा आज भी विकास से अछूता है। कुरवा घाट, सिंहपुर थरौली, मिलन चौराहा, कोल्हुआ ढाला, टेड़ी घाट, बभनी सहित एैसे तमाम गांव सड़क से संपर्क विहीन है। उन्होंने यह भी कहां की इस बार नौतनवां विधानसभा की जनता कमल खिलाने का फैसला ले लिया है। प्रत्याशी कोई भी हो कमल खिलेगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।