केंद्रीय मंत्री के अगुवायी मे सर्वसमाज ने दी स्वर्गीय ओम प्रकाश को श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री के अगुवायी मे सर्वसमाज ने दी स्वर्गीय ओम प्रकाश को श्रद्धांजलि
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क;
केद्रिय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी नौतनवा विधान सभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान आज दिवंगत भाजपा नेता ओम प्रकाश जायसवाल के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया। उसके उपरांत सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा में स्थित दीपक बाबा के घर गए उनके पिता स्वर्गीय दिनेश मणि त्रिपाठी की मृत्यु पर भी शोक प्रकट किए।
बता दें कि आज शनिवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वाहनों के एक बड़े काफिले के साथ नौतनवा पहुंचे और सर्व प्रथम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय ओम प्रकाश जायसवाल के घर पहुंचे, उनके परिजनो से मिलकर उन्हे ढाढस बधाया।
इसी कम में भाजपा के पूर्व चेयरमैन नौतनवा सीताराम लोहिया के आवास गए और उनके पुत्र के निधन पर भी शोक प्रकट करते हुए उन्हें ढाढस बंधाया।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नौतनवा के एक मैरिज हाल में किया गया। भाजपा नेता स्वर्गीय ओम प्रकाश जयसवाल के श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे श्री चौधरी ने स्वर्गीय ओम प्रकाश जायसवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना किया।
श्रद्धांजलि सभा में विधायक महराजगंज जय मंगल कनौजिया, ज्ञानेन्द्र सिंह, ऋषि त्रिपाठी, सोनू जायसवाल, किशन जासवाल, राकेश मद्धेशिया, समीर त्रिपाठी, चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान, रमाशंकर जायसवाल, जगदीश गुप्त, जन्मेजय सिंह, प्रदीप सिंह बबलू सिंह,संजीव जायसवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओ ने श्रद्धांजलि दी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।