स्टेटिक मजिस्ट्रेट और उड़न दस्ता समिति के अधिकारी चुनाव को लेकर रहें सतर्क– डीएम
स्टेटिक मजिस्ट्रेट और उड़न दस्ता समिति के अधिकारी चुनाव को लेकर रहें सतर्क– डीएम
आबकारी विभाग द्वारा लगे चेकपोस्ट की स्थिति पर पुलिस कप्तान ने जताई चिता
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
डीएम, जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में चेक पोस्ट का स्थान चिह्नित कर बैरियर लगाने का अधिकारियों को निर्देश दिए है।
जिलाअधिकारी ने यह भी कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग आफिसर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और उड़न दस्ता समिति के अधिकारी, कर्मचारी चुनाव को लेकर सतर्क रहें। तभी चुनाव को निष्पक्ष कराया जा सकता है। किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो। नियमों का पालन कराते हुए हुए चेक पोस्ट का स्थान चिन्हित कर लिया जाए तथा तत्काल बैरियर को लगा दिए जाए। जिससे कार्य प्रभावी ढंग से शुरू कर दिया जाए। स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा जांच में 10 हजार से ऊपर की बैनर, पोस्टर या अन्य सामग्री बरामद की जाएगी। इसके उपरांत 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की नकद प्राप्ति पर जांच कर बरामदगी की जाए, और प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। उन्होंने कहा कि सामग्रियों की बरामदगी का रिपोर्ट स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा ही दी जाएगी व कोषागार में जमा कराएंगें। 18 स्टेटिक टीम बनेगी। प्रति टीम में चार अधिकारी होंगे। उड़न दस्ता हर विधानसभावार तीन टीमें होगी, जिसमें पांच अधिकारी होंगे। यह टीमें शिफ्टवार आठ-आठ घंटे कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि टीम के सभी सदस्य एक-दूसरे से समन्वय स्थापित करते हुए मोबाइल नंबरों को भी प्राप्त कर लें।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने
कहा कि अभी से असलहों को जमा कराने की सूचना कराते हुए असलहा जमा करा लें। उन्होंने आबकारी विभाग द्वारा लगे चेकपोस्ट की स्थिति पर चिता जाहिर की तथा आबकारी अधिकारी को सुझाव दिया कि चेकपोस्ट पर लगे कर्मचारियों को सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया जाय। जिससे बाहर से आने वाले अवैध शराब को नियंत्रण किया जा सके। बैठक में एडीएम डा. पंकज कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर साईं तेजा सिलम, सभी एसडीएम, तहसीलदार, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व उड़न दस्ता की टीम मौजूद रही। उत्तर प्रदेश।