मुंबई : बिना सख्त लाकडाउन के भी जारी है कोरोना से जंग :

मुंबई : बिना सख्त लाकडाउन के भी जारी है कोरोना से जंग :

मुंबई : बिना सख्त लाकडाउन के भी जारी है कोरोना से जंग :

( रिजवान खान )

आईएन न्यूज मुंबई डेस्क :
महानगर मुंबई में इन दिनो कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी तरह से हावी है । रोजाना महराष्ट्र राज्य में लगभग चालीस हजार से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले आ रहे थे। लेकिन पिछले चौबीस घंटे में आकड़ों में लगभग दस हजार की कमी आई है । मंगलवार को पिछले चौबीस घंटों में महाराष्ट्र में कुल 33470 मामले आये । मुंबई में इन दिनों लगभग हर तीसरे व्यक्ति को सर्दी खांसी या जुकाम बुखार में से कोई एक लक्षण जरूर देखने को मिल रहा है । छोटे क्लीनिक से लेकर बड़े अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा रहता है । लेकिन राहत की बात यह है कि लग सभी मरीज चार से पांच दिनों के भीतर ही ठीक हो जा रहे हैं । पहले जैसी गम्भीर परिस्थिति इस बार नहीं हो रही है । अचानक मुंबई में भी ठंढ बढ़ने के कारण लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं । यही कारण है की महराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मामलों में भारी वृद्धि हुई है । इन सब के बीच तारीफ करनी होगी महाराष्ट्र सरकार की । जो कि बिना सख्त लाकडाउ लगाये ही कुछ पाबंदियो के साथ कोरोना का सामना कर रहे हैं । मुंबई में बाजार खुले हैं । सभी कामकाज चालू हैं लेकिन फिर भी कुछ दूसरे राज्यों के मजदूर लाकडाउन लगने के भय से पलायन कर रहे हैं । जबकि महराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस बात को कई बार दोहरा चुके हैं कि मुंबई में हमारा लाकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है । फिर लोगों के मन में डर बसा हुआ है । हां ‘ काम जरूर मंदा हुआ है । जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

( मुंबई महाराष्ट्र )

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे