नौतनवा विधानसभा चुनाव–ग्राम सभा चकदह मूलभूत सुविधाओं से उपेक्षित- संतोष पांडे

नौतनवा विधानसभा चुनाव--ग्राम सभा चकदह मूलभूत सुविधाओं से उपेक्षित- संतोष पांडे

नौतनवा विधानसभा चुनाव–ग्राम सभा चकदह मूलभूत सुविधाओं से उपेक्षित- संतोष पांडे
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विधानसभा के विकासखंड नौतनवा में स्थित जिला पंचायत संख्या 14 के ग्रामसभा चकदह जो 22 टोले में विभाजित है और आबादी करीब 10 हजार से अधिक है। एैसे ग्राम सभा
के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के प्रति गांव के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
गांव की मूलभूत सुविधाओं को लेकर चिंतित जिला पंचायत संख्या 14 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके संतोष पांडे जो मूल रूप से चकदह गांव के रहने वाले हैं। आज उन्होंने इंडो नेपाल न्यूज़ से एक विशेष मुलाकात में बताया कि चकदह गांव की इतनी बड़ी आबादी होने के साथ-साथ आस पड़ोस के गांव भी इस गांव से सीधे संपर्क में रहते हैं। इतना महत्वपूर्ण गांव होने के बाद भी उपेक्षित है। गांव में न सड़क है और न नाली छोटे-छोटे बच्चे गांव से 7 किलोमीटर दूर स्थित विद्यालय में पढ़ने के लिए जाते हैं। रोहिणी नदी पर एक पुल के अभाव में ग्रामीणों को नौतनवा तहसील मुख्यालय पर पहुंचने में 25 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। अगर रोहिन नदी पर पुल रहता तो यह दूरी मात्र 10 किलोमीटर होती।
श्री पांडे ने कहा कि इस बार गांव की जनता जनप्रतिनिधियों से सीधे सवाल जवाब करने के मूड में है, उनसे पूछेगी कि 5 साल में आपने मेरे गांव के लिए क्या किया? अगर फिर जीत गए तो अब क्या करेंगे ? गांव वालों का आक्रोश इस कदर है कि वह विधायक प्रत्याशियों को गांव में घुसने से रोकने का भी मन बना रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे