सोनौली बॉर्डर- नेपाल जा रहा ईरानी नागरिक गिरफ्तार

सोनौली बॉर्डर- नेपाल जा रहा ईरानी नागरिक गिरफ्तार

सोनौली बॉर्डर- नेपाल जा रहा ईरानी नागरिक गिरफ्तार 
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत से नेपाल जा रहे एक विदेशी नागरिक को सोनौली बॉर्डर पर जांच अधिकारियों ने रोक कर जांच किया तो विदेशी नागरिक के पास बरामद पासपोर्ट पर लगा वीजा स्टैंप फर्जी मिला। विदेशी नागरिक को सुरक्षा एजेंसियों ने अपने हिरासत में लेते हुए गहन पूछताछ और जांच किया तो वह ईरान का नागरिक निकला।
खबरों के मुताबिक बीती रात को एक विदेशी नागरिक भारत से नेपाल जा रहा था। सोनौली बॉर्डर पर जांच एजेंसियों ने उसे रोक लिया और पूछताछ किया तो उसने अपना पासपोर्ट दिखाते हुए नेपाल के लिए डिपार्चर मागा,अधिकारियों को संदेह होने पर उससे गहन पूछताछ और उसकी जांच किया तो पासपोर्ट पर लगा स्टैम्प फर्जी मिला, इतना ही नहीं उसके पास से एक और पासपोर्ट बरामद हुआं जो ग्रीस देश का बताया गया ।

उक्त नागरिक ग्रीस देश के पासपोर्ट पर कई बार भारत आया भी है। पकड़े गए ईरानी नागरिक ने अपना नाम हमीदियाल हुसैन तथा ईरान का रहने वाला बताया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली संजय कुमार सिंह ने बताया कि सोनौली इमीग्रेशन अधिकारी की तहरीर पर पकड़े गए विदेशी नागरिक को 14 A विदेशी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय भेज दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे