नेपाल-भैरहवां, भारतीय ट्रक की ठोकर से एक की मौत, उग्र लोगो ने किया तोड़ फोड़
नेपाल-भैरहवां, भारतीय ट्रक की ठोकर से एक की मौत, उग्र लोगो ने किया तोड़ फोड़
आई एन न्यूज नेपाल/ भैरहवा: भारत से नेपाल जा रही एक भारतीय न० यूपी 42 ए०टी० 4652 से
भैरहवा बुद्ध चौक पर एक मोटरसाईकल नंबर लु 18 प 5716 में ठोकर लगाने से उक्त बाइक चालक की घटना स्थल पर मौत हो गयी। जिस पर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और चालक को पकड़कर पीटा उसके उपरांत गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे व्यापक की आग लगाने का प्रयास किया किंतु मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उग्र भीड़ को नियंत्रण किया और आग लगने से वाहन को बचा लिया पुलिस ने चालक को अपने हिरासत में लेकर उचित कार्रवाई में जुट गए है।
मृतक व्यक्ति की पहचान जीवराज बश्याल उम्र 40 निवासी रुपन्देही जिले के ओमसतिया गावपालिका वड़ा नंबर एक का बताया गया है।
इस संबंध में प्र. ना. उ. नवरत्न पौडेल ने बताया की ट्रक चालक ने अपना नाम रामबगस यादव निवासी अयोध्या बताया है। जिसका उपचार मेडिकल कालेज भैरहवा चल रहा है ।
रूपंदेही नेपाल।