नेपाल: खेसारी लाल यादव सुनसरी महोत्सव में नहीं पहुंचने पर गाड़ी आग के हवाले , तोड़फोड़

नेपाल: खेसारी लाल यादव सुनसरी महोत्सव में नहीं पहुंचने पर गाड़ी आग के हवाले , तोड़फोड़

नेपाल: खेसारी लाल यादव सुनसरी महोत्सव में नहीं पहुंचने पर गाड़ी आग के हवाले , तोड़फोड़

आई एन न्यूज नेपाल /बुटवल

नेपाल प्रदेश नम्बर 1 सुनसरी के बुर्ज गांवपालिका वार्ड 6 में आयोजित बुर्ज महोत्सव में आगजनी और तोड़ फोर का घटना सामने आया है। मंगलवार महोत्सव का अंतिम दिन भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव के स्टेज शो में नही पहुचने से दर्शकों का उग्र भीड़ ने आगजनी और तोड़फोड़ का घटना का अंजाम दिया। बताया गया है। कार्यक्रम देखने हज़ारों लोग जुटे थे। कार्यक्रम का मुख्य केंद्र भारत के चर्चित कलाकार के नही पहुचने पर दर्शक उग्र हो गए और कुर्सी, मंच चार भारतीय नम्बर स्कार्पियो, बाइक, बाइक, साउंड सिस्टम में तोड़फोड़ और आगजनी किया । घटना को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया है। बताया गया है कि सुनसरी के बुर्जताल खेल मैदान में पूस 24 गते से महोत्सव का शुरुआत किया था मंगलवार को समापन व अंतिम दिन था। कोरोना संक्रमण का बढ़ता हुआ अवस्था को देखकर तीन दिन पूर्व जिला प्रशासन कार्यालय सुनसरी भौतिक भीड़ और कार्यक्रम न करने को कहा था। प्रशासन का अनुमति के बेगैर ही कार्यक्रम आयोजित करने और इतने बड़े कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था नही रहने से यह घटना घटी है। यह तीसरा बुर्ज महोत्सव था। शुरुआती दौड़ में सुनसरी प्रशासन कार्यालय ने कार्यक्रम को ले सहमति प्रदान किया था अचानक कोरोना बढ़ने से इसपर रोक लगाया गया था। लाखो रूपया खर्च करने के बाद कार्यक्रम करने के लिए आयोजक वाध्य हुए थे ऐसा आयोजक का दावा है । कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए बिराटनगर पहुचे भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव ने पत्रकारों को बताया कि प्रशासन का अनुमति नही था ऐसे में कार्यक्रम में स्टेज शो करना उचित नही था ।
जिल्ला प्रहरी कार्यालय सुनसरी के एसपी सञ्जय सिंह थापा ने बताया है कि
घटनास्थल में नियन्त्रण लेने के लिए मोरङ और सुनसरी से बड़ी संख्या में प्रहरी परिचालन कर आशु ग्यास छोडे कर काबू पाया गया ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे