नवीन कार्यकारिणी का गठन से फरियादियों को मिलेगा त्वरित न्याय– एसडीएम
नवीन कार्यकारिणी का गठन से फरियादियों को मिलेगा त्वरित न्याय– एसडीएम
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नवीन कार्यकारिणी का गठन होने से रुके हुए कार्यो मे तेजी आएगी और फरियादियों को त्वरित न्याय देने का मार्ग प्रसस्त होगा।
उक्त बाते आज बुधवार को नौतनवा तहसील के नवीन कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का संबोधित करते हुए तहसील सभागार में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नौतनवा राम सजीवन मौर्य ने कही। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सुनील श्रीवास्तव ने किया।
जब कि तहसीलदार नौतनवा मुकेश कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान की उपस्थिति में आज शपथ ग्रहण कार्यक्रम संम्पन्न हुआ।
इस मौके पर चेयरमैन नौतनवां गुङ्डू खान ने बताया कि “आज का यूवा हर क्षेत्र में आगे बढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है जिससे हर कार्य तेजी से निपट रहे है,न्याय पाने का माध्यम वकील ही होता है,बिना वकील के न्याय पाना बहुत कठिन या यू कहिये कि नामुमकिन है।
वार एसोसिएशन नौतनवा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव* ने अपने सम्बोधन में कहा कि “आज मैं अध्यक्ष के रूप में पद और गोपनीयता की जो शपथ लिया हूँ उसे अक्षरशः पालन करूंगा,मेरी सोच रहेगी कि वादी व अधिवक्ता के बीच सामंजस्य बनाकर वादी को त्वरित न्याय की व्यवस्था बनाई जाय।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार विवेकानन्द दूबे, रजिस्टार राम इकबाल यादव के अलावा नवनिर्वाचित पदाधिकारी सुधीर शुक्ला,राजेश कुमार चौधरी,सत्यपाल सिंह राजपाल,अजय कुमार यादव,अम्बरीश मौर्य,आशीष श्रीवा0, प्रभाकर पाण्डेय,अरूण कुमार,मनोज मिश्रा, विजय कपीस यादव,दयानंद यादव,एजाज अहमद,नागेन्द्र शुक्ला,रवि मिश्र, कमलेश गौड़,व्यापार प्रति0 मण्डल अध्यक्ष संतोष जाय0, एडवोकेट योगेन्द्र श्रीवा0,रियाज अहमद,सचिन श्रीवा0, शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय,बन्टी श्रीवा0,प्रमोद पाठक, राजकुमार अग्रहरी,राजकुमार गौड़,अशलान खान के अलावा सभी अधिवक्ता व मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।