नौतनवा,पशुओ के चारे का पड़ गये है लाले
सोनौली कार्यालय /महराजगंज
नौतनवा विकास खण्ड के चकदह बेलभार समेत दर्जन भर गाव बाढ की चपेट मे है हजारो एकड फसल हूब गये है । पशुओं के लिए चारे का अकाल पड़ गया है । बधेला नदी और रोहिन नदी दोनो अलग तांडव मचा रही है । महदेइया के पश्चिम टोले पर कटान हो गया है । जिसके कारण पथरहवा टोला बाढ की चपेट मे आ गया है । ग्रामीण अपने घरो को छोड पशुओ के साथ प्रमुत्व सङक आ गये है । प्रशासनिक सुविधाए देने की व्यवस्था किया जा रहा है ।