रूपन्देही जिल्ला प्रशासन कार्यालय सार्वजनिक कार्य सेवा के लिए बन्द
रूपन्देही जिल्ला प्रशासन कार्यालय सार्वजनिक कार्य सेवा के लिए बन्द
आई एन न्यूज/नेपाल/ भैरहवा
(महेश गुप्ता)
भैरहवा जिल्ला प्रशासन कार्यालय,रूपन्देही द्वारा नोटिस जारी किया गया जिसमे लिखा है की शांति और सुरक्षा , मुद्दा के अलावा अन्य सेवाएं, नागरिकता,पासपोर्ट, राष्ट्रीय पहचान पत्र, र्दता ,नवीकरण, पेंशन सिफारिश,प्रमाणित , नबालिक पहचान पत्र सहित अन्य सेवाओं को अगली नोटिस जारी होने तक के लिए रोक लगाया गया है ।
प्रमुख जिल्ला अधिकारी ऋषि राम तिवारी द्वारा जारी पत्र में यह भी कहां गया है। आवश्यक सेवाओं के लिए कार्यालय मे आने वाले व्यक्ति लोगो को टीकाकरण कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।
बता दे कि कोविड के बढ़ते संक्रमण के कारण कार्यालय के अधिकांश कर्मचारी वर्तमान में आइसोलेशन में हैं और कार्यालय में भीड़भाड़ के कारण कोविड फैलने का संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। रूपंदेही नेपाल