नौतनवा- माता बनैलिया मंदिर परिसर से निकली भव्य शोभायात्रा
नौतनवा- माता बनैलिया मंदिर परिसर से निकली भव्य शोभायात्रा, बड़ी संख्या में महिलाएं शरीक
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: यहां माता के दरबार से कोई निराश नहीं लौटता है। आज गुरुवार को नौतनवा में माता बनैलिया का 31 वां वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। ढोल नगाड़े और भक्ति संगीतों के संगीत के साथ मंदिर से माता बनेलिया का शोभायात्रा निकला है। जो नगर के खनुवा चौराहा होते हुए गांधी चौक, जयहिन्द चौराहा , अस्पताल चौराहा, जायसवाल मोहल्ला, हनुमान चौक, पुराने नौतनवां, स्टेशन चौराहा ,घंटाघर होते हुए वापस मंदिर परिसर में जा कर माता बनैलिया का शोभा यात्रा समाप्त होगा ।
शोभायात्रा में भक्तीमय गीत और विभिन्न तरह की झांकियों के साथ निकाली गयी है । भक्तों के स्वागत के लिए जगह-जगह तोरण द्वार से नगर को पूरी तरह से सजाया गया है।जगह-जगह भक्त गण विभिन्न तरह के स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण के लिए बेकरारी से उनका इंतजार कर रहे है। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सरीक है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश