ठूठीबारी- पिकअप सहित कनाडियन मटर की खेप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
ठूठीबारी- पिकअप सहित कनाडियन मटर की खेप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर तैनात 22 वाहिनी एसएसबी ठूठीबारी व शितलापुर की सयुंक्त टीम ने गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर चटिया के समीप पिकअप पर लदी 60 बोरी कनाडियन मटर के साथ दो को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु ठूठीबारी कस्टम को सुपुर्द कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी ठूठीबारी व शितलापुर की सयुंक्त टीम ने गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चटिया के समीप अवैध रूप से पिकअप के जरिये भारतीय क्षेत्र भेजी जा रही 60 बोरी (50 किलोग्राम) विदेशी मटर के साथ दो आरोपियो को गिरफ्तार किया। कैम्प कार्यालय में पूछताछ के दौरान आरोपियो ने अपना नाम जगदीश चौधरी पुत्र हरि निवासी ठूठीबारी व सुनील सैनी पुत्र सिद्धू निवासी तुरकहिया बताया।
बरामद विदेशी मटर मय पिकअप समेत आरोपियो को अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थल सीमा शुल्क चौकी (कस्टम) ठूठीबारी सुपुर्द कर दिया गया।