निचलौल- पिपरा गांव में मनरेगा पार्क के खुलते ही खुशहाल हुए बच्चें

निचलौल- पिपरा गांव में मनरेगा पार्क के खुलते ही खुशहाल हुए बच्चें

निचलौल- पिपरा गांव में मनरेगा पार्क के खुलते ही खुशहाल हुए बच्चें
ग्रामप्रधान के सार्थक प्रयास की हो रही सराहना,पार्क के बगल में स्थित सावर्जनिक शौचालय पर लटक रहा ताला।
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
निचलौल ब्लॉक के पिपरा गांव में ग्रामप्रधान सरिता मणि त्रिपाठी के सार्थक प्रयास से बृहस्पतिवार के दिन गांव के बच्चों की खुशहाली के लिए खोल दिया गया।
शासन के निर्देशानुसार समस्त ग्रामसभाओं में सरकारी भूमि पर बच्चों के स्वस्थ्य रहने व उनके मनोरंजन के लिए मनरेगा पार्क के निर्माण को हरी झंडी दी गई है। जिसके क्रम में निचलौल ब्लॉक के पिपरा गांव में बड़े ही भव्य व सुंदर ढंग से पार्क का निर्माण कराया गया। चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए व बच्चों की भावनाओं को समझते हुए ग्रामप्रधान द्वारा बिना किसी समारोह के पार्क का द्वारा खोल बच्चों सौगात दे दी। पार्क खुलते ही गांव सहित आसपास के बच्चों ने खूब मौज मस्ती की। हैरानी की बात यह है कि पार्क के बगल में बनाई गई सावर्जनिक शौचालय पर अब भी ताला लटका हुआ देखा इस बावत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुशील मणि त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामसभा की तरफ से सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए है पर सम्बंधित विभाग की उदासीनता के कारण अबतक बिजली आपूर्ति नही कराई जा सकी है। इस मौके ग्राम प्रधान सरिता मणि त्रिपाठी, सचिव देवव्रत सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुशील मणि त्रिपाठी, विजय कुमार पाण्डेय, दिलीप मणि त्रिपाठी, नागेंद्र मणि त्रिपाठी, शिवपूजन श्रीवास्तव, जाबिर अली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भवानी शंकर पाण्डेय, अंबिका यादव, सूरज पाण्डेय, विपिन पाठक, काशी यादव राकेश यादव, दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे