नौतनवा- नवागत चौकी प्रभारी को चोरों ने वाहन चुराकर दी सलामी
नौतनवा- नवागत चौकी प्रभारी को चोरों ने वाहन चुराकर दी सलामी
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नवागत चौकी प्रभारी को चोरों ने कस्बे के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक बाइक चुराकर सलामी दी है। अस्पताल से बाइक चोरी को लेकर अस्पताल कर्मचारी सहित आसपास के लोगो में चर्चा बना हुआ है।
खबरो के मुताबिक नौतनवा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात दिलीप कुमार पांडे प्रतिदिन की तरह गुरुवार को अस्पताल में अपनी बाइक खड़ी कर अस्पताल में कार्य करने चले गए और कुछ देर बाद बाहर निकले तो उनकी बाइक होंडा सीडी वाहन संख्या यूपी० 56P4937 नहीं दिखा तो वह काफी खोज तलास किया। किन्तु नहीं मिला थक हार कर श्री पाण्डेय ने नौतनवा पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
बता दें कि नवागत चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार सिंह को अभी कार्यभार संभाले एक पखवारा भी नहीं बीता की चोरों ने अस्पताल से वाहन चुराकर चौकी प्रभारी को सलामी दी है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नौतनवां राजेश कुमार पांडे ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
महाराजगंज- उत्तरप्रदेश।