भैरहवा के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण पर खतरे के बादल

भैरहवा के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण पर खतरे के बादल

भैरहवा के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण पर खतरे के बादल

– कई माह से रुका निर्माण कार्य, ब्लैक लिस्टेड हुई कंस्ट्रक्शन कंपनी

– इसी वर्ष तक पूरा होना था निर्माण कार्य

आईएन न्यूज,  नेपाल:

भारतीय सीमा सटे नेपाल के रुपंदेही जिला में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। विभाग स्थल का निर्माण कार्य  वर्ष 2017 तक पूरा हो जाना था। मगर निर्माण कार्य अभी तीस फीसद भी पूर्ण नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि निर्माण करने वाली संस्था को सुस्त कार्य के लिये ब्लैक लिस्टेड घोषित कर दिया गया है।

बतादें कि करीब चार वर्ष पहले नेपाल  सरकार ने भैरहवा स्थित गौतमबुद्ध विमान स्थल को घरेलू के अलावा अंतरराष्ट्रीय विमान स्थल बनाने का फैसला लिया था। करीब 600 करोड़ की लागत से बनने वाले इस हवाई अड्डे के लिये भैरहवा से बनगाई तक करीब सात किलोमीटर लंबी तथा तीन किलोमीटर चौड़ी भूमि के अधिग्रहण का कार्य भी पूरा किया गया। चीन की कंस्ट्रक्शन कंपनी ने शुरुआती दौर में विभिन्न कंस्ट्रक्शन मैटेरियल प्लांट लगा निर्माण कार्य को जोर शोर से शुरु किया। मगर नेपाल में भूकंप त्रासदी के बाद तथा भारत के सुरक्षा कारणों की आपत्ति के बाद विमान स्थल का निर्माण कार्य वर्ष भर से लगभग रुक गया है। सूत्रों का यह भी बताना है कि खुली सीमा और सुरक्षा के कारणों से भारत सरहद से सटे अंतरराष्ट्रीय विमान स्थल बनाने के पक्ष में नहीं है। गौर करने वाली बात यह भी है कि भैरहवा के अंतरराष्ट्रीय विमान स्थल को अधिकतर देशों की हरी झंड़ी नहीं मिली है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे