सोनौली-धूमधाम से मनाया जा रहा श्री राम जानकी मंदिर का 14 वां वार्षिक उत्सव
सोनौली-धूमधाम से मनाया जा रहा श्री राम जानकी मंदिर का 14 वां वार्षिक उत्सव
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा के अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में श्री राम जानकी मंदिर का 14 वां वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। वार्षिक उत्सव के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। जो 9 दिन तक चलेगा।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का रस वादन कराने के लिए वृंदावन से चलकर आए कथा व्यास श्री हरिओम शरण शास्त्री जी अमृत वर्षा कर श्रद्धालुओं को सराबोर करेंगे।
कथा ज्ञान यज्ञ 23 तारीख से प्रारंभ हुआ है जो 21 जनवरी तक चलेगा। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की जानकारी आज सोमवार को पत्रकारों को देते हुए श्री राम जानकी मंदिर सोनौली के महंत बाबा शिव नारायण दास जी ने सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के धर्म प्रेमी भक्तजनों से अपील किया है कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शरीक होकर अपने जीवन को कृतार्थ करें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।