सोनौली बॉर्डर पहुंचे पुलिस कप्तान, ऑपरेशन पगडंडी का लिया जायजा
सोनौली बॉर्डर पहुंचे पुलिस कप्तान,ऑपरेशन पगडंडी का लिया जायजा
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है। सोनौली बॉर्डर की चौकसी को देखने पहुंचे पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने एसएसबी के साथ ऑपरेशन पगडंडी का अवलोकन किया ।
आज मंगलवार की दोपहर को सोनौली बॉर्डर पहुंचे प्रदीप गुप्ता पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने एसएसबी के अधिकारियों के साथ सोनौली बॉर्डर का जायजा लेते हुए उन्होंने पगडंडी मार्गों पर चलकर पगडंडी ऑपरेशन का अवलोकन किया।
सोनौली बार्डर पर एसपी महराजगंज ने पत्रकारों से कहा कि विधानसभा चुनाव तथा गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना है। नेपाल से भारत आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यहां तक की सभी सार्वजनिक स्थानों पर औचक जांच किए जा रहे हैं। सीमा पर जांच एजेंसियों को कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।