मुंबई में तेजी से घट रहे हैं कोरोना के मामले, सब कुछ लौटने लगा है पटरी पर
मुंबई में तेजी से घट रहे हैं कोरोना के मामले, सब कुछ लौटने लगा है पटरी पर
( रिजवान खान )
आईएन न्यूज / मुंबई डेस्क :
कोरोना महामारी की तीसरी लहर पूरे महाराष्ट्र समेत मुंबई में भी अब तेजी से घट रही है । एक हफ्ता पहले पूरे महाराष्ट्र में रोजाना 40 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे थे । और सिर्फ मुंबई शहर में रोजाना 6 हजार से ज्यादा कोरोना पाजिटिव सामने आ रहे थे । अब एक हफ्ते में काफी राहत मिली है । कोरोना महामारी की तीसरी लहर अब काफी धीमी हो चुकी है । शुक्रवार को जारी पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक पूरे महाराष्ट्र में 24948 कोरोना के नये मामले सामने आये । जिसमें 103 लोगों की मौत हुई और 45648 लोग स्वास्थ्य हुए । जिसमें सिर्फ मुंबई शहर में कोरोना के 1312 मामले सामने आये और 4990 लोग स्वास्थ्य हुए और 10 लोगों की मौत हुई । मुंबई की तेजी से बदलती स्थिति पूरे भारत के लिए खुशी की बात है । मुंबई की आर्थिक स्थिति में अब तेजी से सुधार होने के संकेत मिल रहे हैं । कोरोना की तीसरी लहर ने पहले की भांति इस बार भी मुंबई में कारोबार पर बुरा प्रभाव डाला है । जिससे व्यापारी काफी चिंतित थे । लेकिन अब तेजी से बदलते हालात से मुंबई के लोगों में खुशी है ।
( मुंबई महाराष्ट्र )