ठूठीबारी-मुख्य आरोपी की तलाश में दूसरे दिन भी छापेमारी संदिग्ध दवा बरामद
ठूठीबारी-मुख्य आरोपी की तलाश में दूसरे दिन भी छापेमारी संदिग्ध दवा बरामद
अगस्त माह में बरामद हुआ था 686 करोड़ का प्रतिबंधित दवा,मुख्य आरोपी के दूसरे घर पर होने के शक में ताला खुलवा हुई कार्यवाही।
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क;
भारत नेपाल की सीमा ठूठीबारी क्षेत्र में ड्रग्स माफियाओं पर शिकंजा कसने के क्रम अब भी जारी है। जिसके क्रम में शुक्रवार के दिन छापेमारी की शुरुआत हुई और संदिग्ध दवाओं के साथ चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है वही दिन शनिवार को भी यह क्रम जारी रहा जिसमें पकड़े गए एक आरोपी की शिनाख्त पर ताला खुलवा तलाशी के क्रम में कुछ संदिग्ध सामान हाथ लगे है।
भारत नेपाल की सीमा कोतवाली क्षेत्र ठूठीबारी में विगत 4 अगस्त जमुई कला के एक मकान से 686 करोड़ का प्रतिबंधित दवा बरामदी व आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आया ठूठीबारी एक बार फिर चर्चा में है। खुफिया विभाग की सूचना पर डीएम सत्येंद्र कुमार के निर्देशन के बाद एसडीएम निचलौल सत्य प्रकाश मिश्रा, सीओ धीरेन्द्र उपाध्याय व एसएसबी बीओपी इंचार्ज महेन्द्र कुमार वर्मा की अगुआई में शुक्रवार के दिन पांच मकान व दुकानों पर छापेमारी के दौरान संदिग्ध दवाओं के ज़खीरा के साथ 4 आरोपी को गिरफ़्तार किया गया था जबकि एक मुख्य आरोपी फ़रार हो गया। पकड़े गए एक आरोपी की शिनाख्त पर उसके मकान का ताला खुलवा आरोपी की तलाश की गई पर वह नही मिला बल्कि वहां से भी संदिग्ध दवा का रैपर आदि बरामद होने की बात सामने आ रही है। शनिवार की कार्यवाही में ड्रग इंस्पेक्टर कुशीनगर दीपक पांडेय, ड्रग इंस्पेक्टर महराजगंज शिव कुमार नायक सहित तमाम सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश