एसएसबी, पुलिस के संयुक्त कार्यवाही में भारी मात्रा में बरामद हुआ नेपाली शराब

एसएसबी, पुलिस के संयुक्त कार्यवाही में भारी मात्रा में बरामद हुआ नेपाली शराब

एसएसबी पुलिस के संयुक्त कार्यवाही में भारी मात्रा में बरामद हुआ नेपाली शराब
आगामी चुनाव में ख़पत के लाया जा रहा था नेपाल से नेपाली शराब के सहारे मतदाताओं को प्रभावित करने की थी कोशिश।
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब परिवहन व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व तस्करों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशन के क्रम में कोतवाली पुलिस, एसएसबी व आबकारी विभाग की सयुंक्त टीम ने अलग -अलग स्थानों से 800 शीशी नेपाली शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
कोतवाली पुलिस व आबकारी विभाग की सयुंक्त टीम ने मुखबिर की सूचना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों से 500 शीशी नेपाली शराब के साथ तीन आरोपियों क्रमश: संगुत साहनी पुत्र स्व. छोटेलाल साहनी, रमेश पुत्र रांमशरन निवासी डिगही एवं शिब्बन पुत्र रामअवध निवासी ईटहिया थाना ठूठीबारी को गिरफ्तार किया।इसी क्रम में कोतवाली पुलिस एवं 22 वाहिनी एसएसबी की सयुंक्त टीम ने कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पड़ियाताल के समीप से 300 शीशी नेपाली शराब के साथ लीलावती पत्नी शम्भू मद्धेशिया निवासी डगरूपुर थाना बरगदवा को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। बताते चले कि जब भी कोई चुनाव नजदीक आता है तो नेपाली शराब की तस्करी व क्षेत्रीय इलाकों में विक्री तेज हो जाया करती है। वही कयास लगाया जा रहा है कि आगामी चुनाव में सस्ते शराब से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जा सकती है जिसमें इस प्रकार की कार्यवाही से अंकुश लग सकता है।
बरामदगी टीम में एसओ संजय दुबे, एएसआई अरुण दुबे, एसआई वीर बहादुर यादव,राजेश सिंह, एसएसबी उपनिरीक्षक मजाहिद हुसैन, आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार यादव मय हमराही समेत एसएसबी जवान शामिल रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे