25 लाख रुपये की हेरोइन के साथ सोनौली का युवक गिरफ्तार
25 लाख रुपये की हेरोइन के साथ सोनौली का युवक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल सोनौली कस्बे के पगडंडी मार्ग के पास सोनौली पुलिस और एसएसबी ने गश्त के दौरान एक युवक के पास से 25 लाख रुपए की मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार की सुबह चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों और एसएसबी जवानों के साथ सरहद के निकट पगडंडी मार्गो पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान एसएसबी रोड के पास एक संदिग्ध युवक को पुलिस को देखकर नेपाल की तरफ भागने लगा । जिसे एसएसबी के जवानो ने दौड़ा कर पकड़ लिया और जब उसकी जाच किया तो जेब में छिपा कर रखा गया 25 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल सोनौली संजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक शाहआलम पुत्र इस्लाम अंसारी निवासी ग्राम सभा सिमालीपुर थाना सोनौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।