महराजगंज-जंगल से भटक किशुनपुर गांव में पंहुचा बारहसिंघा हिरण
महराजगंज-जंगल से भटक किशुनपुर गांव में पंहुचा बारहसिंघा हिरण
– ग्रामीणों की सूचना पर पंहुचे वनकर्मी रेस्क्यू कर पकड़ा
– तीन चार घंटे ग्रामीण रहे हलकान
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
मधवलिया रेन्ज के जंगल से भटक कर बारहसिंगा हिरण ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के किशुनपुर गांव में पंहुच गया। जिसे देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया धीरे धीरे गांव वालों की भीड़ इकट्ठी हो गई। वही किसी ने इसकी सूचना वनविभाग को दे दी। काफी प्रयास के बाद वनकर्मी रेस्क्यू कर हिरण को कब्ज़े में लिया।
बुधवार की सुबह ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर में प्राथमिक विद्यालय के पास किसी ने बारहसिंगा हिरण को देख शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुन ग्रामीण इकट्ठा हो गए और खुद कोशिश करने लगे कि किसी तरह उसे पकड़ लिया जाए। वही किसी ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना वनविभाग को दे दी गई। सूचना पर मौके पर अधिकारी व कर्मचारी काफी प्रयास के बाद हिरण को कब्ज़े में ले लिए। तीन चार घंटे गांव के बच्चों के लिए कौतूहल का माहौल बना हुआ था। रेस्क्यू टीम में मधवलिया रेंजर वीरेन्द्र श्रीवास्तव रेंजर, फॉरेस्टर रामानंद मौर्य, कृष्णनाथ तिवारी, मारकंडे पाण्डेय व विजय बहादुर मौजूद रहे।कब्ज़े में लिए गए हिरण को मधवलिया जंगल छोड़ दिया गया।