कांग्रेसी नेता नागेंद्र शुक्ला ने महासचिव पद से दिया त्यागपत्र
कांग्रेसी नेता नागेंद्र शुक्ला ने महासचिव पद से दिया त्यागपत्र
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने 316 नौतनवा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकट न मिलने के कारण पार्टी हाईकमान को त्यागपत्र दे दिया है।
बताया जाता है कि श्री शुक्ला महाराजगंज जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पद पर भी काम कर चुके हैं, तथा उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फरेंदा आगमन से पहले नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट को प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पद पर चयन करके कांग्रेसी नेताओं ने ब्राह्मण चेहरे को तरजीह दिया था।
आज नौतनवा तहसील परिसर में टिकट न मिलने से आहत नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने पत्रकारो से वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस पार्टी का जो घोषणा पत्र दिया था उसके अनुरूप टिकट का वितरण पार्टी ने सुनिश्चित नहीं किया ऐसे में श्री शुक्ल ने किसान कांग्रेस के महासचिव पद से अपना त्यागपत्र उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेश तिवारी तथा जिलाध्यक्ष महाराजगंज शरद कुमार सिंह बबलू को व्हाट्सएप के जरिए त्यागपत्र की कॉपी भेज दिया है ।
श्री शुक्ला ने कहा कि 5 फरवरी को अपने आवास पर एक बैठक क्षेत्र के लोगों के बीच में करूंगा उस दिन निर्णय लिया जाएगा कि चुनाव लड़ा जाएगा या नहीं लड़ा जाएगा ।
श्री शुक्ला के त्यागपत्र देने से नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को बहुत बड़ा धक्का लगा है ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।