दो दशक बाद हुई सार्वजनिक नाली की सफाई, ग्रामीणो में खुशी

दो दशक बाद हुई सार्वजनिक नाली की सफाई, ग्रामीणो में खुशी

दो दशक बाद हुई सार्वजनिक नाली की सफाई, ग्रामीणो में खुशी

जाम नाली से जल निकासी नही होने से लोगों हो रही थी दिक्कत

आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
ठूठीबारी बस स्टैंड से रामनगर तिराहे तक सावर्जनिक नाली की साफ सफाई ना होने के कारण नौतनवा तिराहे पर गंदगियों का अंबार लगा रहता था यहां तक कि घरों का पानी नाली में ना बहकर खेतों की तरफ जाया करता था जिससे आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती थी। ग्राम प्रधान के सार्थक प्रयास की लोग सराहना कर रहे है। करीब दो दशक पहले सड़क किनारे सावर्जनिक नाली का निर्माण कराया गया था तब से लेकर अबतक किसी भी ग्राम प्रधान के कार्यकाल में नौतनवा तिराहे से रामनगर मोड़ तक इसकी सफाई नही कराए जाने के कारण बरसात के समय सड़को पर गंदगियों का अंबार देखा जा रहा था। वही घरों से निकलने वाला पानी दूसरे के खेतों में गिराने की विवशता रहती थी। नाली के सफाई से लोगो मे खुशी व्याप्त है। कही कोई विवाद ना पैदा हो मौके पर ग्राम प्रधान अजय कुमार, नरसिंह रघुवंश, मनोज गौड़, सुरेंद्र पाण्डेय, दीपक मद्धेशिया आदि सदस्य मौजूद रहे ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे