10-मिनट पहले ——- सोनौली बॉर्डर खुला वाहनो का आवागमन शुरु—

10-मिनट पहले ------- सोनौली बॉर्डर खुला वाहनो का आवागमन शुरु---

10—मिनट पहले ——-

 सोनौली बॉर्डर खुला, वाहनो का आवागमन शुरु

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क / महाराजगंज 

भारत – नेपाल के सनौली बॉर्डर की नेपाली सीमा  बेलहिया -भैरहवा कस्टम कार्यालय के प्रमुख बैरियर को कस्टम कर्मचारियों ने बंद कर कार्यालय में हड़ताल कर दिया था । जिसके कारण भारत और नेपाल दोनों देशों की सीमाओं में वाहनों का लंबा कतार लग गया था पर्यटक समेत आम नागरिक कुछ घंटे परेशान रहे ।

सूत्रों के मुताबिक बेलहिया के भंसार चीफ के पहल और प्रशासन से बातचीत के बाद कस्टम कर्मियो ने हड़ताल वापस ले लिया ।

बताते चले कि गेट शाखा कस्टम पर सुविधा बनाने के नाम पर काफी दिनों से हो रहे धनउगाही को लेकर मंगलवार को नेपाली पत्रकारों से कुछ कहा सुनी हो गई थी जिसकी शिकायत पत्रकारों ने उच्चाधिकारियों से किया ।

गुरुवार को उक्त शिकायत पर पुलिस ने सुविधा पास बना रहे एक कर्मचारी को कार्यालय से टांग ले गई जिस पर कस्टम कर्मी आक्रोशित होकर कस्टम के मुख्य बैरियर गिराकर आवागमन ठप कर दिया था । नेपाल भंसार में सारे कामकाज ठप्प हो गए थे। सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गये थे। वार्ता और कस्टम चीफ के पहल पर कर्मचारीयो द्वारा हड़ताल समाप्त करने की खबर है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे