विधानसभा चुनाव- इनोवा कार से मिले दो बंदूको के साथ 60 लाख रुपये
विधानसभा चुनाव- इनोवा कार से मिले दो बंदूको के साथ 60 लाख रुपये
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले उन्नाव पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। दही थाना पुलिस और एफएसटी की टीम ने रोडवेज वर्कशॉप के पास से एक कार से 60 लाख रुपए बरामद किए हैं।
सूत्रो के मुताबिक दही थाना पुलिस और एफएसटी की टीम गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक इनोवा कार से 60 लाख रुपए मिले हैं। बड़ी रकम की बरामदगी के साथ ही पुलिस ने गाड़ी में मौजूद ड्राइवर और दूसरे लोगों को गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस ने सभी को थाने ले जाकर पूछताछ भी शुरू कर दी है।
चुनाव से पहले बड़ी रकम जब्त किए जाने की खबर इनकम टैक्स विभाग को भी दी गई है।
बता दे यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर पुलिस और एफएसटी टीम ने गाड़ियों की चेकिंग अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत आज बड़ी रकम जब्त की गई है। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक पार्टियां हर तरह के तरीके अपना रही हैं।
खबर के मुताबिक कई उम्मीदवार पैसों का लालच देकर वोट ख़रीदने का भी प्रयास कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी इस तरह की ख़बरें सामने आ चुकी हैं।
कोई भी प्रत्याशी चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन न करे, यह सुनिश्चित करने के लिए जिले में उड़नदस्ता की टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें नगदी पैसा, प्रचार-प्रसार सामग्री, आचार संहिता का उल्लंघन जैसे अन्य बिंदुओं पर अपनी पैनी नजर रख रही है। आज उन्नाव की दही पुलिस और एसएफटी टीम पुलिस बल के साथ रोडवेज वर्कशॉप मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की नजर एक संदिग्ध इनोवा कार पर पड़ा. जिसके बाद कार को रोककर तलाशी लेने पर 60 लाख रुपए जब्त किए गए। इसके साथी ही कार में सवार चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
चेकिंग टीम ने कार से रुपयों के साथ दो बंदूकें भी जब्त कर ली हैं। सभी सामान जब्त करने के बाद पुलिस थाने पहुंची खबर के मुताबिक इनोवा कार से चेकिंग के दौरान 60 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश सूत्र।