सात सूत्री मांग,हियुवा के जिलाध्यक्ष धरने पर ——
सोनौली कार्यालय । महराजगंज
नौतनवा विकास खण्ड के रोहिन बधेला और महाव तटबध के दूटने से पूरी तबाही मच गया है। चकदह के टोला धोतियहवा बेलहिया आदि गावो मे लोग पानी से घिरे हुए है और भूखे प्यासे परेशान है। इनकी समस्याओ को प्रशासन द्वारा नजर अंदाज किये जाने से हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिह पाण्डेय चकदह गाव के पास सैकडो ग्रामीणो के साथ सात सूत्री मांग को लेकर बुधावार को धरने पर बैठ गये। इनका कहना है कि जलमग्न गावो मे स्टीमर तथा बचाव दल तैनात किया जाय । टीम बनाकर राजस्व कर्मियो का गाव मे कैम्प कराया जाय । बिमार लोगो के लिए मेडिकल टीम भेजा जाय सहित कई मांग है । समाचार लिरवे जाने तक धरना जारी था ।