नौतनवा विधानसभा से बसपा ने अमनमणि को बनाया उम्मीदवार, कार्यकर्ताओं ने खुशी का किया इजहार
नौतनवा विधानसभा से बसपा ने अमनमणि को बनाया उम्मीदवार, कार्यकर्ताओं ने खुशी का किया इजहार
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी द्वारा अमनमणि त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी घोषित किए जाने से मणि समर्थकों अपनी खुशी का इजहार किया और नौतनवा कार्यालय में मिष्ठान वितरण कर लोगों ने पूरे मनोयोग से लगकर पुनः अमरमणि त्रिपाठी को विधायक बनाने का संकल्प लिया।
बता दें कि नौतनवा विधानसभा क्षेत्र से अमनमणि त्रिपाठी को बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है इस घोषणा के बाद से कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला नौतनवा और लक्ष्मीपुर कार्यालय पर मणि समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और कहा कि एक बार फिर कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से जुड़कर अमन को भारी मतों से विजई दिलाने के लिए अभी से जुड़ जाएं।
खुशी का इजहार और मिष्ठान वितरण करने वालों में मुख्य रूप से धनंजय पांडे, प्रह्लाद प्रसाद, वीरेंद्र, विनोद मिश्रा, वसी अहमद, राम अशीष त्रिपाठी, रामवृक्ष, बेचन,सुनील, अखिलेश चौबे विकास मिश्र पिंटू पांडे तमाम लोग उपस्थित रहे। वही लक्ष्मीपुर कार्यालय अंतर्गत विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश चौधरी कार्यालय इंचार्ज झिनकू चौबे, बलराम ,अमन शुक्ला ,भानु प्रताप शुक्ला ,मंटू तिवारी ,आजाद तिवारी ,आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।