सपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने सोनौली में जनसंपर्क कर लोगों से मांगा सहयोग
सपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने सोनौली में जनसंपर्क कर लोगों से मांगा सहयोग
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
समाजवादी पार्टी द्वारा नौतनवा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह आज भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली नगर पंचायत पहुंचे और सोनौली कस्बे में सपा समर्थकों ने उनका स्वागत किया और उनके साथ पूरे नगर में भ्रमण करते हुए वह एसएसबी रोड गए और लोगों से सपा सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार केवल गरीबों को छ्ल रही है। उन्हें बेरोजगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आपका आशीर्वाद मिला तो मुन्ना हमेशा आपका मुन्ना ही बना रहेगा। आमजन के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करूंगा। इन्हीं शब्दों के साथ लोगों से सहयोग मांगा।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।