महाराजगंज 13 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

महाराजगंज 13 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

महाराजगंज 13 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क :
विधानसभा चुनाव के नामांकन को लेकर जिले पर गहमा-गहमी का माहौल रहा। बुधवार को भाजपा प्रत्याशी बजरंग बहादुर सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी,बसपा प्रत्याशी ईशू चौरसिया
सहित कुल 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। फरेंदा में चार, नौतनवा व सिसवा में एक-एक, सदर में दो और पनियरा में पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जबकि नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है।
बता दे कि फरेंदा के लिए भाजपा प्रत्याशी बजरंग बहादुर सिंह (विधायक), कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी, बसपा प्रत्याशी ईशू चौरसिया और लोक समाज पार्टी के रवि प्रकाश विश्वकर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार नौतनवा के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बेचन प्रसाद उर्फ गुड्डू ठाकुर तथा सिसवा से आम आदमी पार्टी के राम कुमार ने पर्चा दाखिल किया। सदर के लिए बसपा प्रत्याशी ओम प्रकाश व मनोज कुमार कन्नौजिया ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया। पनियरा के लिए सपा प्रत्याशी कृष्णभान सिंह, बसपा प्रत्याशी ओमप्रकाश चौरसिया, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अवधेश सिंह के अतिरिक्त शत्रुधन व अजय द्विवेदी ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा। इसमें फरेंदा के लिए सपा प्रत्याशी परशुराम व निर्दल प्रत्याशी आशुतोष ने पर्चा खरीदा। नौतनवा के लिए बसपा प्रत्याशी अमन मणि त्रिपाठी तथा सिसवा के लिए बसपा के धीरेंद्र प्रताप सिंह, कांग्रेस की रेनू गुप्ता सहित चार निर्दल प्रत्याशियों लालधारी, हरिश्चन्द्र, राकेश कुमार और अवनींद्र नाथ ने पर्चा खरीदा।
जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार को 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि नौ प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा है। पूरे नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे