मुझसे जाने अनजाने में अगर कोई गलती हुई हो तो क्षमा करें– मुन्ना सिंह
मुझसे जाने अनजाने में अगर कोई गलती हुई हो तो क्षमा करें– मुन्ना सिंह
समाजवादी नेता मुन्ना सिंह पहुंचे सोनौली, बैजू यादव ने किया भब्य स्वागत।
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
नौतनवा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पूर्व विधायक कुवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह का सोनौली कस्बे में समाजवादी पार्टी के युवजनसभा के प्रदेश सचिव बैजू यादव ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर मुन्ना सिंह ने कहा कि मुझसे जाने अनजाने में अगर कोई गलती हुई हो तो हम सभी से क्षमा चाहते हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में आमजन के लिए जितना किया और विकास की गंगा वही, विधवा पेंशन से लेकर बेरोजगारी भत्ता दिया। उन्होने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि एक एक कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में जुट जाए और अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें।
कार्यकर्ताओं को संबोधन से पहले बैजू यादव ने अपने समर्थकों के साथ मुन्ना सिंह को फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से मनोज यादव, नीरज गुप्ता, राजू मद्धेशिया , रियाज अहमद, मैनुद्दीन समानी ,राहुल मद्धेशिया , मुस्तफा हुसैन, करम हुसैन, निजामुद्दीन , विजय यादव, रामाशीष यादव , शहालाम , राजकुमार यादव, विजय पासवान , शमशाद,सुदामा यादव, फिरोज खान, राम मिलन,बृजेश यादव,अलाउद्दीन, नियाज अहमद,धर्मेंद्र यादव, इकरार खान, पल्लू यादव रेखा यादव गंगा पर्जपाती गोरख जायसवाल नंद किशोर यादव उस्मान गनी सोहन कौशल इसरार सिद्दीकी मनीष सुमित जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।