नौतनवा: शहीद स्मारक पहुंचे गुड्डू खान, वीर सपूतों को याद कर श्रद्धासुमन किया अर्पित
नौतनवा: शहीद स्मारक पहुंचे गुड्डू खान, वीर सपूतों को याद कर श्रद्धासुमन किया अर्पित
पुलवामा शहीद दिवस पर नौतनवां नगर के छपवा शहीद स्मारक पहुचकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सभी 42 वीर सपूतों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया–गुड्डू खान
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: पुलवामा आतंकी हमले की आज तीसरी बरसी है। 2019 में एक आतंकवादी हमले में देश ने सीआरपीएफ के 40 बीर जवान को खो दिया था। आज पूरा देश उन बीर सपूतों के बलिदान को नम आंखों से याद कर रहा है।
नौतनवा को भी उन वीर सपूतों की शहादत के लिए याद किया जाता है। जहॉ के 2 बीर सपूत कारगिल के युद्ध मे तथा 1 सपूत पंकज त्रिपाठी पुलवामा में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे।
पुलवामा शहीद दिवस पर आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष
गुड्डू खान ने नगर के छपवा शहीद स्मारक पहुचकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सभी 42 वीर सपूतों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया और उनके बलिदान को देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
इस दिवस पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “आज भी देश को वो दिन याद है,जब सुरक्षाबलों को ले जा रही 78 बसों के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 42 जवान शहीद हो गए थे,देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले उन सभी शूरवीरों का बलिदान हम भारतवासियों को हमेशा स्मरण रहेगा ।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय, राजेश व्वायड, धीरेन्द्र सागर,प्रमोद पाठक, आयुष जाय0, सिपाही आज्ञाराम यादव,वृजेश सिंह,जगदीश नारायन मिश्र, सुरेन्द्र प्रसाद,रंजन पाण्डेय,मो0 शावी, रामानन्द गुप्ता, बबलूलारी,अनुज राय आदि लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।