सोनौली- श्याम काट गांव के शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, निकली भव्य शोभायात्रा
सोनौली- श्याम काट गांव के शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, निकली भव्य शोभायात्रा
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नवनिर्मित भव्य मंदिर में देव मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कार्यक्रम सोनौली थाना क्षेत्र के श्यामकाट गांव में आज तीसरे भी यज्ञ और पूजा चला।
आज सोमवार बड़ी संख्या में महिला पुरुष एकत्रित होकर देव देवी आह्वान, के बाद देव मूर्ति स्थापना हेतु परिक्रमा के लिए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सभी महिला पुरुष श्रद्धालु ढोल नगाड़े पर नृत्य करते हुए कई मंदिरों का परिक्रमा किया।
मंदिर में देव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य जजमान श्रीमती शारदा देवी एव नौतनवा विधानसभा के वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल जी रहे।
इस मौके श्री जायसवाल ने अपने शुभचिंतकों मित्रों परिजनों एवं आमजन श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि स्थापित नव निर्मित मंदिर देव मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर भंडारे में प्रभु का आशीर्वाद ग्रहण कर पुण्य के भागीदार बनें तथा प्रसाद ग्रहण कर हमें कृतार्थ करें। उन्होंने यह भी कहा कि आपका आगमन ही हमारा परम सौभाग्य होगा।
बताते चलें कि नौतनवा विधानसभा के वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल आमजन के लिए पहले पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सोहरवालिया गांव में तथा दूसरी मंदिर सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्याम काट गांव में नवनिर्मित भव्य मंदिर का निर्माण कराया है। जिसे आमजन को सौंपने के लिए शुभ मुहूर्त मंगलवार को निश्चित हुआ है। इस अवसर पर पूरे विधि विधान के साथ यज्ञ चल रहा है। जो आज सोमवार तक चलेगा और आज की शाम 5:00 बजे यज्ञ कार्यक्रम का समापन होगा।
इस मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे शाम काट गांव के गणमान्य नागरिक सहित नौतनवा नगर के पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष शरीक रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।