नेपाल: काठमांडू सहित कई स्थानों पर एमसीसी के खिलाफ प्रदर्शन
नेपाल काठमांडू सहित कई स्थानों पर एमसीसी के खिलाफ प्रदर्शन
आई एन न्यूज काठमांडू डेस्क:
काठमांडू के न्यू बनेश्वर में एमसीसी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रदर्शन का आयोजन सीपीएन (माओवादी सेंटर) और यूनिफाइड सोशलिस्ट्स के सहयोगी संगठन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।
आज मुद्दे को लेकर संसद बैठी है। बैठक में एमसीसी पेश करने की तैयारी में माओवादियों और एकीकृत समाजवादियों के युवा सड़कों पर उतर आए हैं। जगह जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
काठमांडू के न्यू बनेश्वर के प्रतिबंधित क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शनों में सामान्य गिरफ्तारियां भी हुई हैं।
माओवादी केंद्र के संसदीय दल की आज की बैठक में एमसीसी का विरोध करने का औपचारिक फैसला हो चुका है । जबकि एमसीसी लागू करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध होना बताया गया। एमसीसी को लेकर आज भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे जिला रूपंदेही में भी विरोध प्रदर्शन किए जाने की खबर है। जिसको लेकर सरकार विरोधी पार्टियां सड़क पर आ गए हैं और रूपंदेही जिले में आउटपुट बंदी भी रहा। रूपंदेही नेपाल। सूत्र