विधायक बना तो नौतनवा विधानसभा से बेरोजगारी की समस्या होगी दूर– नागेंद्र शुक्ला
विधायक बना तो नौतनवा विधानसभा से बेरोजगारी की समस्या होगी दूर– नागेंद्र शुक्ला
आई एन न्यूज़ सनौली डेस्क:
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कस्बे में पहुंचे जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी नगेंद्र शुक्ला ने इंडो नेपाल न्यूज़ द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता मुहिम के लिए शुभकामना देते हुए कहां की प्रत्येक व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए । प्रत्याशी कोई भी हो जो उसे अच्छा लगे उसे वोट देकर इस लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा जरूर ले।
इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुझे नौतनवा की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया और मैं विधायक बना तो इस इस क्षेत्र से बेरोजगारी दूर करने की व्यवस्था करूंगा। हम गरीब प्रत्याशी हैं क्या मुझे चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है। केवल अमीर और बाहुबली चुनाव लड़ेंगे, पढ़ा लिखा सभ्य व्यक्ति चुनाव लड़ सकता ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।