डीएम, एसपी ने सास बहू सम्मेलन में मतदान करने और कराने का दिलाया शपथ
डीएम, एसपी ने सास बहू सम्मेलन में मतदान करने और कराने का दिलाया शपथ
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत महाराजगंज जिले में डीएम और एसपी शत प्रतिशत मतदान के लिए निरंतर प्रयासरत है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आज शुक्रवार की दोपहर को सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सास बहू सम्मेलन में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य महिलाओं को डीएम और एसपी महराजगंज द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने हेतु शपथ दिलाया गया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी भी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।