नौतनवा विधानसभा की चुनावी चकल्लस में वोट, सपा, बसपा, भाजपा को लेकिन पसंद योगी
नौतनवा विधानसभा की चुनावी चकल्लस में वोट, सपा, बसपा, भाजपा को लेकिन पसंद योगी
आई एन न्यूज़ नौतनवा विधानसभा डेस्क:
इंडो नेपाल न्यूज़ की मतदाता जन जागरूकता टीम नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करते हुए चुनाव की जमीनी हकीकत की पड़ताल में जुटी है।
इसी क्रम में चौक चौराहों पर चल रहे इस समय मजेदार चुनावी चकल्लस की तस्वीर आपको सीधे दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। जमीनी हकीकत जानने के लिए इंडो नेपाल न्यूज़ टीम आज नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के नौतनवा विकासखंड के सेमरा चौराहे पर पहुंची है। जहां चाय की दुकान में मजेदार चुनावी चकल्लस में लोगों ने हिस्सा लेते हुए जहां नौतनवा विधानसभा से विधायक बसपा सपा भाजपा को बनाने की बात कही वही मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद लोगों के योगी रहे।
हम आपको दिखाते हैं बातचीत का अंश।
महाराजगंज – उत्तर प्रदेश