सोनौली- बसपा उम्मीदवार अमनमणि त्रिपाठी को युवाओं ने उठा लिया कंधे पर, कराया नगर भ्रमण
सोनौली- बसपा उम्मीदवार अमनमणि त्रिपाठी को युवाओं ने उठा लिया कंधे पर, कराया नगर भ्रमण
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती कस्बा सुनौली के मगहिया बाजार में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अमनमणि त्रिपाठी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वार्ड को इंटर लॉकिंग सड़क दिया बिजली दी । इसके साथ ही उन्होंने अपनी तमाम उपलब्धियों को गिनाया। समापन के बाद सुनौली के युवाओं ने अमन को अपने कंधे में उठा लिया और पूरे नगर में भ्रमण कराते हुए राम जानकी मंदिर गए मंदिर में भगवान श्रीराम से आशीर्वाद लेकर कुल शर्मा के वार्ड नंबर 6 गांधीनगर में में पैदल भ्रमण कर सभी से आशीर्वाद लिया।
चुनावी जनसभा में अमनमणि ने क्या कहा आइए सुनते हैं उनकी उपलब्धियां उन्हें की जुबानी।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश