सोनौली बार्डर पर नेपाली सीमा से भारत के विरोध मे प्रदर्शन—–
सोनौली बार्डर पर नेपाली सीमा से भारत के विरोध मे प्रदर्शन—–
आई एन न्यूज सोनौली/महराजगंज
नेपाल के कंचनपुर मे हुए घटना के विरोध मे शुक्रवार की सुबह 9 बजे से सोनौली बार्डर के नेपाली सीमा बेलहिया के शाति द्वार को कुछ देर के लिए ठप कर भारत के विरोध भे नारे बाजी और प्रर्दशन एक समूह द्वारा किया गया । सीमा से सटे भारत के विरोध मे प्रर्दशन करते हुए भारत बिस्तारबाद के नारे लगये।
उक्त हरकत को लेकर सोनौली बार्डर का माहौल गर्म हो गया है । मामले की गम्भीरता को देखते हुए सरहद पर दोनो देश के बरिष्ट अधिकारी पहुच गये है।