नौतनवा विधानसभा- पुरंदरपुर के चुनावी जनसभा में बसपा, सपा, भाजपा में खूब लगे नारे
नौतनवा विधानसभा- पुरंदरपुर के चुनावी जनसभा में बसपा, सपा, भाजपा में खूब लगे नारे
सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने क्या बोला – देखें वीडियो।
आई एन न्यूज़ चुनाव डेस्क:
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर विकासखंड में स्थित पुरंदरपुर साप्ताहिक बाजार में आज चुनावी जनसभा को बसपा, सपा, भाजपा सहित सभी दलों के लोगों ने बारी बारी से संबोधित कर अपनी उपलब्धियों को गिनाया। इस दौरान 1-1 मिनट के समय के लिए प्रत्याशी एक दूसरे पर हूटिंग करते दिखाई दिए।
बहुजन समाज पार्टी—
इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अमनमणि त्रिपाठी ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में सड़कों का जाल बिछाया, हर गांव को रोशनी दी सबके हर अधिकार की सुरक्षा की। कभी पुलिसिया उत्पीड़न नहीं होने दिया। चुनावी जनसभा को प्रदेश के पूर्व मंत्री श्याम नारायण तिवारी सहित मौलाना जिलानी साहब ने संबोधित किया।
समाजवादी पार्टी—-
समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक महाराजगंज के पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की सरकार मे महंगाई चरम पर है । पेट्रोल डीजल गैस के दाम कई गुना बढ़ गया है। महंगाई से हर वर्ग के लोग परेशान हैं। सपा की सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, डीजल पेट्रोल में काफी राहत मिलेंगे, 12 पास के बाद सिपाही में भर्ती दी जाएगी, ऐसे तमाम जानकारी दी। और अंत में उन्होंने यह भी कहा कि 3 तारीख को अपना मूल्यवान मत नौतनवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुन्ना उर्फ कुवंर कौशल सिंह को विजई बनाएं।
भारतीय जनता पार्टी—
पुरंदरपुर के साप्ताहिक बाजार में चुनावी जनसभा को सर्व भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने विकास का मुद्दा गिलाते हुए राष्ट्र की .सुरक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी समर्थित निषाद पार्टी के प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी के समर्थन में 3 तारीख को मतदान करने की अपील किया।
वही प्रत्यासी ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि नौतनवा विधानसभा की जनता के मान सम्मान की सुरक्षा की जिम्मेदारी मैंने ले लिया है। योगी की सरकार में गुंडे मवाली क्षेत्र से पलायन करेंगे और विकास की गंगा बहेगी। इस मौके पर चंद्र प्रकाश मिश्रा, हरकेश, पाठक, अशोक जायसवाल सहित कई लोगों ने संबोधित किया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।