इंडो नेपाल न्यूज़ का मतदाता जागरूकता ओबी वैन पहुचा पैसिया, पत्रकार से नेता बने हरकेश बोले
इंडो नेपाल न्यूज़ का मतदाता जागरूकता ओबी वैन पहुचा पैसिया, पत्रकार से नेता बने हरकेश बोले
आई एन न्यूज महाराजगंज डेस्क:
महाराजगंज जिले के नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड लक्ष्मीपुर के विभिन्न गांव से भ्रमण करते हुए इंडो नेपाल न्यूज़ की जागरूकता ओवी वैन आज पैसियां चौराहे पर पहुंची ।
लक्ष्मीपुर विकासखंड मुख्यालय से करीब दो दशक पत्रकार रहे हरकेश पाठक ने उन्होंने पुलिस टीम का स्वागत किया। इसके उपरांत उन्होंने मतदाता जागरूकता को लेकर तथा नौतनवा विधानसभा के राजनैतिक परिदृश्य में उन्होंने बातचीत करते हुए यह भी बताया कि पत्रकार से वाह नेता क्यों बन गए, और किसके लिए अब वोट मांग रहे हैं ।
आइए सुनते हैं उन्हीं की जुबानी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश