नौतनवा विधानसभा: खेसारी और अक्षरा की जोड़ी ने मचाया धमाल भीड़ ने तोड़े बैरिकेटिंग
नौतनवा विधानसभा: खेसारी और अक्षरा की जोड़ी ने मचाया धमाल भीड़ ने तोड़े बैरिकेटिंग
भतार मोर अइहें होली के बाद– खेसारी, बसपा प्रत्याशी अमनमणि त्रिपाठी को जिताने का किया अपील।
आई एन न्यूज लक्ष्मीपुर डेस्क: भोजपूरी गायक खेसारीलाल और अक्षरा की जोड़ी ने आज बसपा प्रत्यासी अमनमणि त्रिपाठी के समर्थन में इस कदर धमाल मचाया कि युवाओ ने मंच तक पहुंचने के लिए कई बार बैरिकेटिग तोड़ दिया । किन्तु पुलिस के सुझ बूझ से बड़ा हंगामा मचते मचते बच गया।
बता दे कि आज सोमवार की दोपहर को बहुजन समाज पार्टी से नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अमनमणि त्रिपाठी के समर्थन में स्टेज सो कर रहे थे। उन्हे सुनने और देखने के लिए आपार जन समूह उमड़ पड़ा ।
हांला कि भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेटिंग के साथ साथ पुलिस फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था थी। उसके बाउजूद आपार भीड़ ने बैरीकेटिंग तोड़ दिया। खेसारी लाल ने युवाओं से अपील किया कि हाथी चुनाव निशान पर वोट देकर भारी मतों से अमनमणि त्रिपाठी को विजई बनाएं अगर आप सभी ने अमन मणि त्रिपाठी को अपना आशीर्वाद दिया और यह विधायक बने तो मैं पूरा दिन आप सभी के लिए गाना गाऊंगा । सभी से अमरमणि त्रिपाठी को विजई बनाने का आवाज लगाकर सहयोग का आश्वासन लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमनमणि त्रिपाठी, अजीत मणि त्रिपाठी, पूर्व मंत्री श्याम लाल त्रिपाठी,
शिवम त्रिपाठी चेयरमैन सोनौली प्रतिनिधि सहित तमाम लोग मौजूद रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश।