नौतनवा मे भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन ने किया रोड शो, सोनौली नहीं आए रवि किशन
नौतनवा मे भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन ने किया रोड शो, सोनौली नहीं आए रवि किशन
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारतीय जनता पार्टी नौतनवा विधानसभा के समर्थित उम्मीदवार के समर्थन में वोट मांगने के लिए नौतनवा आए गोरखपुर के सांसद एवं भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन को देखने के लिए जहां एक तरफ नौतनवा से लेकर सोनौली तक लोग सड़कों पर उनका इंतजार करते रहे। वहीं दूसरी तरफ सोनौली में उनको अपने बीच ना पाकर काफी निराशाजनक स्थिति रही।
बता दे कि आज मंगलवार की तीसरे पहर गोरखपुर के सांसद एवं भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन हेलीकॉप्टर से नौतनवा पहुंचे और नौतनवा कस्बे से रोड शो करते हुए कस्बे के खंनुवा चौराहा तक आए और वही से एकाएक गोरखपुर के लिए प्रस्थान कर गए, जबकि उनके सहयोग में चल रहे महाराजगंज के केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री पंकज चौधरी प्रत्याशी के साथ रोड शो करते हुए सोनौली गए।
भोजपुरी अभिनेता रवि किशन के चाहने वाले उनकी प्रतीक्षा मैं सुबह से ही आंखें बिछाए हाथ में फूल माला लिए खड़े रहे। सोनौली थाना क्षेत्र के कुनसेरवा चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग रवि किशन के इंतजार में हाथ में फूल माला लेकर खड़े थे। लेकिन रवि किशन को अपने बीच पाकर उनमें काफी उदासी हुई और वह उन्हें कोसते और पैर पटकते हुए चले गए।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।