आज की बड़ी खबर-पुतिन पर फिर गरजे बाइडेन

आज की बड़ी खबर-पुतिन पर फिर गरजे बाइडेनआज की बड़ी खबर-पुतिन पर फिर गरजे बाइडेन
आई एन न्युज नई दिल्लीडेस्क:
यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज अपना स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन दिया। इस संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चुनौती देते हुए कहा कि राष्टपति पुतिन समझते हैं कि वे यूक्रेन पर हमला करके दुनिया को झुका देंगे लेकिन उन्हें मजबूत दीवार से टकराना पड़ रहा है। बाइडेन ने कहा पुतिन को यूक्रेन पर हमला की ऐसी कीमत चुकानी होगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने कहा, अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है।
बाइडेन ने कहा, अमेरिका और हमारे सहयोगी सामूहिक शक्ति के साथ नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा, यूक्रेन की जनता जिस साहस के साथ लड़ रही हैं, वह अद्भुत है। उन्होंने कहा, पुतिन को युद्ध के मैदान में लाभ हो सकता है, लेकिन उन्हें लंबे समय तक इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। सूत्र।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

    Translate »
    Breaking news

    ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए