सभी काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो :- विरेन्द्र चौधरी फरेंदा
सभी काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो :- विरेन्द्र चौधरी फरेंदा
(रिजवान खान)
आई एन न्यूज बहादुरी डेस्क : आज
तीन मार्च को मतदान केन्द्रों पर पहुँचकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें, और अपने मनपसंद प्रत्याशी को अपना मत देखकर इस लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा ले।
यह बातें फरेंदा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विरेंद्र चौधरी ने इंडोनेपाल न्यूज से बात करते हुए कही । फरेंदा विधान सभा क्षेत्र में आपके मुख्य विकास की रुपरेखा क्या है , पूछे जाने पर उन्होंने कहा की मैं फरेंदा क्षेत्र में मुख्य रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना चाहता हूँ , शिक्षा में सुधार करना चाहता हूँ , और यहां के गुंडाराज एवं पुलिसिया शासन समेत कई और तरह की भी खामियां हैं मैं उन सभी में सुधार करूंगा । बता दें जैसा की तीन मार्च को उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के छठे चरण में मतदान हो रहा है । जिसे लेकर सभी प्रत्याशी अपने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ऐड़ी से चोटी तक का जोर लगाने में कोई कसर नहीं छोड़े हैं । और सभी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं । जिसके लिए हर गांव मुहल्ला कस्बों एवं चाय की दुकानों पर सब की जबान पर यही चर्चा होती रहती है की हमारे क्षेत्र के विकास के लिए कौन सा प्रत्याशी बेहतर है । फिलहाल अभी तो सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत की दावेदारी ठोंक रहे हैं । अब यह जनता के हाथ में है की वह अपना भरोसा किस पर जाहिर करेंगे ।
( महरजगंज उत्तर प्रदेश )