बन्दी को लेकर नौतनवा मे चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस ——–
बन्दी को लेकर नौतनवा मे चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस ——–
सोनौली कार्यालय । महराजगंज
नौतनवा मे विधुत कटौती को लेकर व्यापारियों द्वारा नौतनवा बन्द के ऐलान पर प्रशासन काफी चौकन्ना रहा । बुधवार सुवह से ही करीब दस थाने की पुलिस नौतनवा मे डेरा डाल दिया और नौतनवा के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। जिसकी निगरानी स्वयं गोपी नाथ सोनी क्षेत्राघिकारी नौतनवा कर रहे थे ।