नौतनवा- मतदाताओं में भारी उत्साह, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के बूथो पर 20% तक हुए मतदान
नौतनवा- मतदाताओं में भारी उत्साह, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के बूथो पर 20% तक हुए मतदान
आई एन न्यूज़ महाराजगंज डेस्क:
आज छठे चरण के मतदान को लेकर महाराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में मतदाताओं में काफी उत्साह है। नौतनवा राजकीय इंटर कॉलेज में प्रशासन के कड़ी सुरक्षा के बीच बड़े शांति ढंग से मतदान हो रहा है । बूथ संख्या 68 पर सुबह से ही लंबी लाइन लगा हुई है । कुल मतदाता 1113 है
लगभग 250 मतदाताओं ने 10:00 बजे तक अपना मतदान कर दिया था।
बूथ संख्या 67 मे 359 मतदाता है। लगभग दस बजे तक 88 मत पड़ था। बूथ संख्या 65 पर कुल मतदाता संख्या 568 है जबकि 115 लोगों ने अपने मत का प्रयोग अब तक कर चुके हैं।
मतदान स्थल के बाहर करीब 200 मीटर दूरी पर उत्सव जैसा माहौल है।
लोग बड़े ही उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं । विकलांग सहित अन्य लोगों को विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है। स्काउट गाइड के बच्चे भी बुजुर्ग सहित विकलांगों की मदद में जुटे हुए हैं। लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।