एसएसबी ने स्क्रैप लदी दो ट्रैक्टर तीन ट्राली सहित दो को लिया हिरासत में
एसएसबी ने स्क्रैप लदी दो ट्रैक्टर तीन ट्राली सहित दो को लिया हिरासत में
– लक्ष्मीपुर खुर्द सीमा क्षेत्र से हो रही अवैध स्क्रैप की तस्करी
– बिना जांच पड़ताल के बेधड़क आ रही नेपाल से स्क्रैप
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
22 वी वाहिनी एसएसबी ठूठीबारी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मीपुर खुर्द के समीप दो टैक्टर समेत तीन ट्राली पर लदी अवैध स्क्रैप के साथ दो को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही के साथ कस्टम को सुपुर्द कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिलर संख्या 504/09 से सटे लक्ष्मीपुर खुर्द के समीप मुखबिर की सूचना पर एसएसबी ठूठीबारी की स्पेशल गस्ती टीम ने नेपाल से दो ट्रैक्टर समेत 3 ट्राली के जरिए अवैध तरीके से भारतीय क्षेत्र भेजी जा रही पुरानी बैट्री 2500 किलोग्राम, प्लास्टिक स्क्रैप एक हजार किलोग्राम व एल्मुनियम 3200 किलोग्राम के साथ दो को गिरफ्तार किया। इन दिनों लक्ष्मीपुर खुर्द सीमा से बिना जांच पड़ताल के ट्रैक्टर के माध्यम से स्क्रैप की तस्करी बेखौफ़ जारी है। पूछताछ में आरोपियो ने अपना नाम क्रमशः राजू व रामकिशुन निवासी चटिया थाना ठूठीबारी बताया
बरामद सामान समेत आरोपियो को अग्रिम कार्यवाही के लिए स्थल सीमा शुल्क चौकी ठूठीबारी को सुपुर्द कर दिया गया।